क्या है पूरा मामला: सोलापुर जिले के सदर बाजार में मोहम्मद काजी का सलून की दूकान है। मोहम्मद काजी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोलापुर में अपना सलून खोला था, जिसमें पिछले महीने 19 तारीख को एक महिला आई। उसे अपने बाल डाई करवाने थे और अपनी बच्ची के भी बाल कटवाने थे। ये पूरी डील 5 हजार रुपए हुई। लेकिन महिला ने काजी को सिर्फ 4 हजार रुपए दिए और एक हजार रुपए बाद में देने का वादा किया।
बता दें कि कुछ दिनों के बाद महिला दोबारा सलून आई तो काजी से कहा कि जो बाल उसने डाई करवाए हैं, वो दोबारा सफेद हो रहे हैं। जड़ से जो बाल बढ़ रहे हैं, वो सफेद ही उग रहे हैं इसलिए उसके 5 हजार रुपए वापस किए जाएं। इस बात पर जब दुकानदार राजी नहीं हुआ तो महिला ने पहले काजी को चप्पल से पीटा और फिर दूकान में तोड़फोड़ की।
महिला द्वारा मार खाने के बाद और दूकान में तोड़फोड़ होने के बाद काजी को भी कुछ समझ नहीं आया। काजी हैरान है कि आखिर जड़ से उगने वाले बाल काले कैसे उगेंगे। इसके बाद मोहम्मद काजी ने महिला के खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।