महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एनसीपी का गढ़ माने जाने वाले बारामती का दौरा किया था। इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया। जिसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘बीजेपी ने मिशन इंडिया और मिशन महाराष्ट्र तैयार किया है। बारामती महाराष्ट्र में है इसलिए यह मिशन महाराष्ट्र के तहत आता है।
बता दें कि चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का गठबंधन बारामती सीट 2024 के लोकसभा इलेक्शन में जीतेगा, जहां से फिलहाल एनसीपी की सुप्रिया सुले सांसद हैं। चंद्रशेखर बावनकुले ने कागा कि बीजेपी और शिंदे गठबंधन महाराष्ट्र की 48 में से 45 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी।
आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी बीएमसी इलेक्शन को लेकर एक बड़ा एलान किया है। आज फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना मिलकर मुंबई में इस साल होने वाला बीएमसी इलेक्शन साथ में लड़ेगी और जीतेगी। फडणवीस के इस बयान से तो साफ हो गया है कि बीजेपी बीएमसी का चुनाव अकेले नहीं बल्कि गठबंधन में लड़ने की तैयारी कर रही है।
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने बारामती समेत 16 लोकसभा सीट पर अपने आधार का विस्तार करने और उन्हें अगले लोकसभा इलेक्शन में जीतने के लिए हर एक मतदाता तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।