scriptMaharashtra News: ठाकरे गुट की शोभा यात्रा में हुआ हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता; जमकर हुई मारपीट | Maharashtra News: Uproar in the procession of Thackeray faction, workers clashed with each other; fierce beating | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: ठाकरे गुट की शोभा यात्रा में हुआ हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता; जमकर हुई मारपीट

सोमवार को इलेक्शन कमीशन ने उद्धव ठाकरे गुट को नया चुनाव चिन्ह दे दिया हैं। इलेक्शन कमीशन से नया चुनाव चिन्ह मशाल मिलने के बाद पार्टी की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में ठाकरे गुट के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना महाराष्ट्र पुणे के सिंचर में हुई।

मुंबईOct 12, 2022 / 05:09 pm

Siddharth

pune_shobha_yatra.jpg

Pune Shobha Yatra

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। जब से सत्ता हाथ से गई है तब से ऐसा लगता है कि शिवसेना के उद्धव गुट में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। चुनाव चिन्ह को लेकर सुप्रीम कोर्ट से इलेक्शन कमीशन तक चली कानूनी लड़ाई के बाद जब नया चुनाव निशान मिला तो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। महाराष्ट्र पुणे के सिंचर में नए चुनाव चिन्ह मशाल को लेकर एक शोभा यात्रा निकाली गई थी। लेकिन इस शोभा यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की।
बता दें कि शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विवाद को लेकर इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ नाम आवंटित किया। जबकि एकनाथ शिंदे खेमे को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ (बालासाहेब की शिवसेना) नाम आवंटित किया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: ‘जिन’ के डर से कोई कदम नहीं उठा रहा था परिवार, 8 महीनों में घर से गायब हुए 40 लाख का गोल्ड

https://youtu.be/suLUkhy1q14
इलेक्शन कमीशन ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है। चुनाव आयोग ने धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए चुनाव चिह्न के रूप में ‘त्रिशूल’ की मांग करने के उद्धव खेमे के दावे को रिजेक्ट कर दिया। पुणे में इसी मशाल जुलूस के दौरान उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई।
https://twitter.com/RahulChauhanMP/status/1580043078768787456?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को चुनाव चिह्न के रूप में ‘दो तलवार और एक ढाल’ का निशान आवंटित किया गया। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को अब ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दिया गया है। शिंदे खेमा अगर अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मैदान में उतरने का निर्णय लेता है, तो वह ‘दो तलवार और एक ढाल’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कर सकेगा।
बता दें कि शनिवार को उद्धव ठाकरे और राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले दोनों खेमों के बीच तनातनी के बीच इलेक्शन कमीशन ने शिवसेना के धनुष-बाण के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया था। दोनों गुटों को इलेक्शन कमीशन ने उपलब्ध प्रतीकों में से चुनने और सोमवार दोपहर 1 बजे तक अपने अंतरिम मार्करों के लिए तीन ऑप्शन जमा करने का आदेश दिया था।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: ठाकरे गुट की शोभा यात्रा में हुआ हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता; जमकर हुई मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो