scriptMaharashtra News: इगतपुरी में फूड प्वाइजनिंग से दो मंदबुद्धि छात्रों की मौत, चार अन्य की हालत गंभीर | Maharashtra News: Two mentally retarded students die due to food poisoning in Igatpuri, four others are in critical condition | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: इगतपुरी में फूड प्वाइजनिंग से दो मंदबुद्धि छात्रों की मौत, चार अन्य की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के नाशिक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। इगतपुरी के एक आश्रम स्कूल में जहरीला पदार्थ खाने से दो मानसिक रूप से विक्षिप्त छात्रों की मौत हो गई है। वहीं, चार छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मुंबईAug 24, 2022 / 06:45 pm

Siddharth

igatpuri.jpg

Igatpuri

महाराष्ट्र के नाशिक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। नासिक के इगतपुरी स्थित एक आश्रम स्कूल में मानसिक रूप से विक्षिप्त छात्रों के उल्टी करने से दो की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य विद्यार्थियों की तबीयत खराब होने की वजह से उसे नाशिक के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर का प्रारंभिक अनुमान है कि यह भोजन या पानी की विषाक्तता है। इस घटना से इगतपुरी समेत पूरे जिले में कोहराम मच गया है। अनुसायत्मजा मतिमंद आवासीय विद्यालय में यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार की रात 8 छात्रों को खिचड़ी खाने के बाद बुधवार की सुबह उन्हें उल्टियां शुरू हो गई। इगतपुरी शहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए एक स्कूल है और यह घटना आज सुबह छात्रों के साथ हुई। आज सुबह बच्चों को अचानक तबियत खराब हो गया जिसके बाद उन्हें इगतपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दो छात्रों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: बीएमसी की खुली पोल, पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा का दावा- सड़कों पर अब भी 25 हजार से अधिक गड्ढे

बता दें कि छात्रों को आज सुबह से ही परेशानी होने लगी थी। इस घटना में भिवंडी के हर्षल भोइर (23), और ठाणे के मोहम्मद शेख (11) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि चार अन्य छात्रों का नाशिक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन छात्रों ने जो खिचड़ी खाई थी, उसके नमूने एकत्र किए गए हैं। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से जिन छात्रों की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए नाशिक के जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
ग्रामीण हॉस्पिटल में पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन भोसले, पुलिस निरीक्षक वसंत पथवे, सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान राखोंडे, स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत ताठे और शहर के अलग-अलग पक्षों के नेता मौजूद रहे। इगतपुरी त्र्यंबकेश्वर विधायक हिरामन खोसकर ने मानसून सत्र में इस घटना जिक्र किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: इगतपुरी में फूड प्वाइजनिंग से दो मंदबुद्धि छात्रों की मौत, चार अन्य की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो