scriptMaharashtra News: ‘जिन्न’ के डर से कोई कदम नहीं उठा रहा था परिवार, 8 महीनों में घर से गायब हुआ 40 लाख का गोल्ड | Maharashtra News: The family was not taking any steps due to the fear of 'gin', gold worth 40 lakhs disappeared from the house in 8 months | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: ‘जिन्न’ के डर से कोई कदम नहीं उठा रहा था परिवार, 8 महीनों में घर से गायब हुआ 40 लाख का गोल्ड

मुंबई में चोरी का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। एक बिजनेसमैन अपने घर में ही कैश और ज्वेलरी रखता था। लेकिन धीरे-धीरे कैश और ज्वेलरी घर से गायब होने लगा। इस अंधविश्वासी बिजनेसमैन ने जब रिश्तेदारों से बात की तो सबने समझा दिया कि ये किसी ‘जिन’ का काम है। पुलिस ने बताया कि बिजनेस मैन के घर में पहली चोरी इस साल फरवरी में हुई थी।

मुंबईOct 12, 2022 / 04:23 pm

Siddharth

jin.jpg

JIN

मुंबई में चोरी का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। मुंबई पुलिस ने एक बिजनेसमैन के घर में आठ महीने से हो रही रहस्यमय चोरी का खुलासा किया है। बिजनेसमैन अपने घर में ही कैश और ज्वेलरी रखता था। लेकिन धीरे-धीरे कैश और ज्वेलरी घर से गायब होने लगा। इस मामले में एक तरफ जहां बिजनेसमैन की फैमिली घर में ‘जिन’ की आशंका की वजह से कोई कदम नहीं उठा रहा था, वहीं पुलिस ने अपने स्तर पर मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में तीन चोरों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस मामले को लेकर पुलिस के काफी समझाने और काउंसलिंग कराने के बाद बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उनके घर से बीते आठ महीने में करीब 40 लाख रुपये के कैश और ज्वेलरी आदि चोरी हुए हैं। मामला मुंबई के बाइकुला थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: उद्धव ठाकरे खेमे के 7 नेताओं पर केस हुआ दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे का उड़ाया था मजाक

बता दें कि साउथ मुंबई के एक बिजनेसमैन का टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस है। मझगांव में उसका कई करोड़ रुपये कीमत का घर है। घर में हमेशा रुपये कैश और ज्वेलरी रहता है। घर में सब अपने ही रहते हैं, इसलिए बिजनेसमैन ने गोल्ड को कभी लॉक या कहीं और छिपाकर रखने का प्रयास नहीं किया। लेकिन पिछले सात-आठ महीने से बिजनेसमैन ने नोटिस किया कि घर में धीरे-धीरे सोना गायब हो रहा है। कभी अंगूठी गायब हुई, कभी कंगने, तो कभी गले की चेन। सिर्फ आठ महीने में करीब 40 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी हो गए।
इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने इस वारदात को खुद अंजाम देने की जगह बिजनेसमैन की भांजी को डरा धमका कर चोरी कराई है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन के घर में पहली चोरी इस साल फरवरी में हुई थी। परिवार ने पुलिस को सूचना तो दी, लेकिन पुलिस ने लिखित शिकायत देने को कहा तो परिवार ने मना कर दिया। बाद में पता चला कि इस परिवार को समाज के ही कुछ लोगों ने जिन का पाठ पढ़ा दिया है। फिर एक के बाद एक कई बार घर से कैश और ज्वेलरी गायब होने लगे।
आखिरी बार बिजनेसमैन के घर से सितंबर महीने में करीब 12 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई। इस बार भी परिवार ने पुलिस को सिर्फ मौखिक सूचना ही दी। लेकिन इस रहस्य को सुलझाने के लिए पुलिस ने मुखबिर लगा दिए और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों की पहचान हुसैन पत्रावला, हुसैन बांबेवाला और अब्बास अत्री निवासी सूरत के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन की बहन विदेश में रहती हैं। बहन की 12 साल की बेटी बिजनेसमैन के घर पर रहती है। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने इसी बच्ची को डराया धमकाया था। पुलिस इंस्पेक्टर चिमाजी आधव ने बताया कि इस घटना का राज खुद बच्ची ने ही खोला है। बता दें कि शुरुआती पूछताछ में उसने कुछ बताने से मना कर दिया था, लेकिन उसके जवाब से पुलिस को थोड़ा शक हुआ। बार-बार जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बता दिया कि घर में कैसे वह सामान की चोरी कर आरोपियों को दे रही थी। इसी बच्ची की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: ‘जिन्न’ के डर से कोई कदम नहीं उठा रहा था परिवार, 8 महीनों में घर से गायब हुआ 40 लाख का गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो