scriptMaharashtra News: इन रुट्स पर रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें, यात्रा करने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट | Maharashtra News: Railway canceled some trains on these routes, check the list once before traveling | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: इन रुट्स पर रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें, यात्रा करने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट

महाराष्ट्र में कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। दोहरीकरण की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली कुछ रेल गाड़ियां प्रभावित हो रही है, यात्रीगण कृपया जानकारी लेकर ही घर से निकलें।

मुंबईOct 13, 2022 / 01:17 pm

Siddharth

mail_express.jpg

Train

इंडियन रेलवे के कई सेक्टर में चल रहे डेवेलपमेंट काम की वजह से रेलवे सेवा प्रभावित हो रही है। वेस्टर्न रेलवे के अहमदाबाद एवं राजकोट मंडल में दोहरीकरण का काम शुरू है। इसकी वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है जबकि कुछ ट्रेन्स को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है इनमें से कुछ गुरुवार यानी आज से रद्द है जबकि कुछ बाद में हो रही हैं।
इस मामले में वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाखियाली खंड में किडियानगर-पदमपुर-भूटाकिया भीमसर-अडेसर के बीच दोहरीकरण और राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट खंड में मुली रोड-रामपर्दा-वागड़िया के बीच दोहरीकरण का काम शुरू हैं।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: बिछड़े हुए मां-बेटे को वन विभाग ने मिलवाया, ऐसे हुई थी मादा तेंदुआ अपने बच्‍चे से दूर

ये ट्रेनें हुई रद्द: 13 अक्टूबर और 16 अक्टूबर, 2022 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जयपुर एक्सप्रेस। 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2022 तक की ट्रेन संख्या 20927/20928 पालनपुर-भुज-पालनपुर सुपरफास्ट (दैनिक)। 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22483 जयपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस। 18 अक्टूबर, 2022 तक ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी। 13 से 19 अक्टूबर, 2022 तक की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी।
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें: ट्रेन नंबर 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 13, 15 और 17 अक्टूबर को सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 14, 16 और 18 अक्टूबर को जामनगर-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक हापा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अक्टूबर तक ओखा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी 18 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी 18 अक्टूबर तक सोमनाथ-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें हुई हैं डायवर्टेड: ट्रेन नंबर 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 13, 15 और 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग सामाखियाली-ध्रांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-उंझा-पालनपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से 15 अक्टूबर को 02:30 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-ध्रांगध्रा-सामाखियाली के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से 13 अक्टूबर को 02:30 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-ध्रांगध्रा-सामाखियाली के रास्ते से गुजरेगी। ट्रेन नंबर 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट गांधीधाम से 14 अक्टूबर को 02:55 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग सामाखियाली-ध्रांगध्रा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 14 और 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-ऊंझा-महेसाना-विरमगाम-सामाखियाली के रास्ते से गुजरेगी।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: इन रुट्स पर रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें, यात्रा करने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो