इस मामले में वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाखियाली खंड में किडियानगर-पदमपुर-भूटाकिया भीमसर-अडेसर के बीच दोहरीकरण और राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट खंड में मुली रोड-रामपर्दा-वागड़िया के बीच दोहरीकरण का काम शुरू हैं।
ये ट्रेनें हुई रद्द: 13 अक्टूबर और 16 अक्टूबर, 2022 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जयपुर एक्सप्रेस। 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2022 तक की ट्रेन संख्या 20927/20928 पालनपुर-भुज-पालनपुर सुपरफास्ट (दैनिक)। 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22483 जयपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस। 18 अक्टूबर, 2022 तक ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी। 13 से 19 अक्टूबर, 2022 तक की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी।
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें: ट्रेन नंबर 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 13, 15 और 17 अक्टूबर को सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 14, 16 और 18 अक्टूबर को जामनगर-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक हापा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अक्टूबर तक ओखा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी 18 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी 18 अक्टूबर तक सोमनाथ-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें हुई हैं डायवर्टेड: ट्रेन नंबर 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 13, 15 और 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग सामाखियाली-ध्रांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-उंझा-पालनपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से 15 अक्टूबर को 02:30 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-ध्रांगध्रा-सामाखियाली के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से 13 अक्टूबर को 02:30 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-ध्रांगध्रा-सामाखियाली के रास्ते से गुजरेगी। ट्रेन नंबर 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट गांधीधाम से 14 अक्टूबर को 02:55 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग सामाखियाली-ध्रांगध्रा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 14 और 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-ऊंझा-महेसाना-विरमगाम-सामाखियाली के रास्ते से गुजरेगी।