Maharashtra News: उद्धव ठाकरे खेमे के 7 नेताओं पर केस हुआ दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे का उड़ाया था मजाक
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी के साथ ही नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच में उद्धव गुट के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे की खिल्ली उड़ाई थी। इस मामले में अब उद्धव गुट के साथ नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराई गई।
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी के साथ ही नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच देश के पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की नकल करने और नारायण राणे पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में ठाणें के नौपाडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बीते 9 अक्टूबर को ठाणे के गडकरी रंगायतन हाल में शिवसेना के उद्धव ग्रुप का सम्मलेन था।
इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे खेमे की नेता सुषमा अंधारे ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर उनकी खिल्ली उड़ाई थी। वहीं, भास्कर जाधव ने सीएम एकनाथ शिंदे की नकल उतारी थी। नारायण राणे के खिलाफ भी विवादास्पद टिप्पणी की गई थी। नौपाडा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में सुषमा अंधारे भास्कर जाधव समेत कुल 7 नेताओं के नाम हैं।
बता दें कि ठाणे पुलिस ने इन नेताओं के खिलाफ लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप में सेक्शन 153 भी लगाया है। इसके पहले औरंगाबाद में भी पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी के आरोप में दर्ज की गई थी।
इन नेताओं पर केस दर्ज: सचिन चव्हाण, कार्यक्रम के आयोजक सुषमाताई अंधारे, शिवसेना उपनेता भास्कर जाधव, विधायक व शिवसेना नेता राजन राजे धर्मराज्य पक्ष के अध्यक्ष विनायक राऊत, सांसद व शिवसेना सचिव प्रमुख मधुकर देशमुख, ठाणे संपर्क प्रमुख व पूर्व नगरसेवक अनिता बिर्जे, ठाणे महिला आघाडी अध्यक्षा श्रीमती
बता दें कि वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र में शिवसेना ठाणे जिला शाखा की तरफ से उद्धव ठाकरे की महाप्रबोधन यात्रा शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना नेता भास्कर जाधव ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया। इसको लेकर पूर्वी विदर्भ जिले में भास्कर जाधव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिंदे खेमे की तरफ से पूर्वी विदर्भ में भास्कर जाधव को गिरफ्तार करने की मांग जोरशोर से की जा रही है। गोंदिया में भी शिंदे समूह की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: उद्धव ठाकरे खेमे के 7 नेताओं पर केस हुआ दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे का उड़ाया था मजाक