जितेंद्र बोरकर ने बताया कि बस मोहघाट वन के पास यह ट्रक से जाकर टकरा गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बस चालक सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ। निरीक्षक के मुताबिक, टक्कर के प्रभाव की वजह से बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें कि अधिकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के 54 वर्षीय रायपुर निवासी पुष्पांजलि रूपकुमार शर्मा और बालोद के रहने वाले टेकेंद्रकुमार चंदूलाल चंद्राकर की जगह पर ही मौत हो गई जबकि 13 अन्य मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को सकोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
इससे पहले भी हुआ था बस हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कुछ दिनों पहले दो बस आपस में टकरा गई थीं ये हादसा अलीबाग-रेवदंडा रोड पर हुआ था। इस हादसे में करीब 16 लोगो के घायल होने की खबर आई थी। पुलिस के मुताबिक, एक रोडवेज बस मुंबई की ओर जा रही थी और इसी दौरान बागमाला गांव के पास एक प्राइवेट बस से जाकर टकरा गई। प्राइवेट बस में एक कंपनी के कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार 14 यात्रियों के अलावा दोनों वाहनों के चालक भी घायल हुए थे।