scriptMaharashtra: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर 8 दिन में 3 भीषण सड़क हादसे, 5 की मौत, कई जख्मी | Maharashtra News 5 killed many injured in 3 accidents in a week on Mumbai-Agra National Highway | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर 8 दिन में 3 भीषण सड़क हादसे, 5 की मौत, कई जख्मी

Maharashtra Mumbai-Agra National Highway Accident: पिछले आठ दिनों में कसारा घाट क्षेत्र (Kasara) में नए हादसे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर दो और सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें प्रत्येक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मुंबईAug 27, 2022 / 06:15 pm

Dinesh Dubey

Gondia Balaghat  road_accident_.jpg

महाराष्ट्र के गोंदिया में सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 2 युवकों की मौत

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे (Mumbai-Agra National Highway) पर भीषण सड़क हादसों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते एक हफ्ते में इस महत्वपूर्ण सड़क पर तीन बड़े हादसे हुए, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सरकारी रिपोर्ट का स्पष्ट कहना है कि देशभर में अधिकांश सड़क हादसे मानवीय भूल की वजह से होते है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा हादसा विलहोली इलाके (Vilholi) में शुक्रवार तड़के 3.45 बजे हुआ, जब एक चलती ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। सभी लोग नासिक जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

Shiv Sena Dussehra Rally: आदित्य ठाकरे ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- शिवसेना बिना परमिशन के भी करेगी दशहरा रैली

हाईवे पुलिस के मुताबिक हादसा नासिक शहर (Nashik City) से करीब 13 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस ने कहा कि कार मुंबई से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ओर जा रही थी. इस बीच एक पुल के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हुई। अधिकारी ने संभावना जताई की यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।
पिछले आठ दिनों में कसारा घाट क्षेत्र (Kasara) में नए हादसे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर दो और सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें प्रत्येक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक कार चालक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी 24 वर्षीय विश्वजीत सोगरा के तौर पर हुई है। जबकि कार में सवार पांच अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की बाद में मौत हो गयी। क्रेन की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला जा सका।
महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल वालजादे के मुताबिक, यह दुर्घटना अधिक गति के कारण हुई होगी। क्योकि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पिछले आठ दिनों में यह तीसरा घातक हादसा है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर 8 दिन में 3 भीषण सड़क हादसे, 5 की मौत, कई जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो