scriptMaharashtra News: साधुओं की पिटाई के मामले पर महाराष्ट्र में संग्राम, BJP ने कहा-हम करेंगे कठोर कार्रवाई | Maharashtra News: 4 Sadhus Assaulted On Child-Lifting Suspicion, BJP Leader Ram Kadam says we will take strict action | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: साधुओं की पिटाई के मामले पर महाराष्ट्र में संग्राम, BJP ने कहा-हम करेंगे कठोर कार्रवाई

महाराष्ट्र के सांगली जिले में साधुओं पर हमले को लेकर सियासी पारा गरमा गया है। दरअसल बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने चार साधुओं की पिटाई की है। इस मामले पर बीजेपी आक्रामक है। उसका कहना है कि कठोरी एक्शन आरोपियों पर लिया जाएगा।

मुंबईSep 14, 2022 / 12:57 pm

Subhash Yadav

 4 Sadhus Assaulted On Child-Lifting Suspicion, BJP Leader Ram Kadam says we will take strict action

साधुओं की पिटाई के मामले पर महाराष्ट्र में संग्राम

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में पालघर जैसा मामला सामने आने के बाद सियासी संग्राम शुरू है। बताना चाहते हैं कि बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने चार साधुओं की पिटाई की है। यह पूरी घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में हुई है। भाजपा नेता राम कदम ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
महाराष्ट्र के सांगली जिले में साधुओं के साथ हुई इस घटना की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि कि पालघर में भी ऐसा ही मामला हुआ था, लेकिन उस समय उद्धव ठाकरे की सरकार ने कुछ नहीं किया था। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मौजूदा सरकार जल्द से जल्द सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: यूपी से आये 4 साधुओं को चोर समझकर भीड़ ने पीटा, महाराष्ट्र DGP ने सांगली एसपी से मांगी रिपोर्ट

वहीं इस मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। सूबे के डीजीपी रजनीश सेठ ने सांगली के एसपी से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि यूपी मथुरा के चार साधू एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर के मंदिर जा रहे थे। ये लोग एक मंदिर में रूके थे। पुलिस का कहना है कि यात्रा शुरू करते समय इन लोगों ने एक लड़के से रास्ता पूछा था।
इसी दौरान यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को शक हुआ कि ये लोग बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के मेंबर है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में लॉकडाउन के दौरान 16 अप्रैल 2020 को भी ऐसा ही मामला सामने आया था।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: साधुओं की पिटाई के मामले पर महाराष्ट्र में संग्राम, BJP ने कहा-हम करेंगे कठोर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो