महाराष्ट्र के सांगली जिले में साधुओं के साथ हुई इस घटना की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि कि पालघर में भी ऐसा ही मामला हुआ था, लेकिन उस समय उद्धव ठाकरे की सरकार ने कुछ नहीं किया था। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मौजूदा सरकार जल्द से जल्द सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।
वहीं इस मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। सूबे के डीजीपी रजनीश सेठ ने सांगली के एसपी से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि यूपी मथुरा के चार साधू एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर के मंदिर जा रहे थे। ये लोग एक मंदिर में रूके थे। पुलिस का कहना है कि यात्रा शुरू करते समय इन लोगों ने एक लड़के से रास्ता पूछा था।
इसी दौरान यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को शक हुआ कि ये लोग बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के मेंबर है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में लॉकडाउन के दौरान 16 अप्रैल 2020 को भी ऐसा ही मामला सामने आया था।