Maharaashtra: मोहन भागवत के बयान पर ब्राह्मण सभा ने जताई नाराजगी, कहा- RSS प्रमुख मांगे माफी
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बॉलीवुड को शीर्ष पर ले जाने में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। पवार ने आगे कहा, “हमारे सामने बॉलीवुड है, मुस्लिम अल्पसंख्यक ने इसे शीर्ष पर ले जाने में सबसे अधिक योगदान दिया है, जिनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं।”RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया
रांकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव करने वाली हर चीज को खारिज किया जाना चाहिए। नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि इस तरह के बयानों पर असल व्यवहार में अमल की जरूरत है और इसके केवल दिखावे के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।