जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana) के लिए प्राप्त एक करोड़ आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। इसमें से 7,000 आवेदन पत्र खारिज किये गए है। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
3.5 करोड़ को पार हो सकती है लाभार्थियों की संख्या
सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रवक्ता संजय निरुपम ने बताया कि योजना के लिए ऑनलाइन 1.50 करोड़ फॉर्म भरे गए, जबकि ऑफलाइन करीब एक करोड़ आवेदन मिले है। यानी ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ के लिए अब तक 2.5 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। पूर्व सांसद ने बताया कि इनमें से अब तक एक करोड़ आवेदनों की जांच की गई है और इनमें से केवल 7,000 को खारिज किया गया है। ऐसा लगता है कि 31 अगस्त तक वास्तविक लाभार्थियों की संख्या 3.5 करोड़ के पार हो जाएगी। बता दें कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में 1 जुलाई से ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये का मानदेय मिलेगा। इसके लिए लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना के आवेदन पोर्टल/मोबाइल ऐप/सेतु सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन नारीशक्ति एप पर भी भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने वाली महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर भी योजना के लिए आवेदन भर सकती हैं।