scriptMajhi Ladki Bahin Yojana: ‘हम सहमत हो सकते है, लेकिन…’, लाडकी बहिण योजना पर कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, PIL खारिज | Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme Bombay High Court dismisses plea | Patrika News
मुंबई

Majhi Ladki Bahin Yojana: ‘हम सहमत हो सकते है, लेकिन…’, लाडकी बहिण योजना पर कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, PIL खारिज

Maharashtra Ladli Behna Yojana : इस महीने से मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे। लाभार्थी महिला की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।

मुंबईAug 05, 2024 / 06:59 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Ladli Behna Yojana
Majhi Ladli Bahin Scheme : ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस योजना के खिलाफ दायर जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया है। सोमवार को अपना फैसला सुनते हुए कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिण योजना महिलाओं के लिए लाभकारी योजना है, इसे भेदभावपूर्ण नहीं कहा जा सकता है। यह पीआईएल मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीद अब्दुल सईद मुल्ला ने दायर की थी। याचिका में इस योजना को रद्द करने की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें

महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन खातें में आएंगे लाडली बहना के 3000 रुपये

हस्तक्षेप करने से कोर्ट का इनकार

बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि सरकार को किस प्रकार की योजना बनानी चाहिए, इसमें हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते है। यह एक नीतिगत निर्णय है, इसलिए हम तब तक हस्तक्षेप नहीं कर सकते जब तक कि किसी के मौलिक अधिकार का उल्लंघन न हो।

सरकार का हर फैसला राजनीतिक होता है- कोर्ट

जनहित याचिका में दावा किया गया है कि यह योजना राजनीति से प्रेरित है। असल में सरकार इस योजना के जरिये मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास कर रही है। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल ऐसी योजनाओं के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
पीठ ने जनहित याचिका को खारिज करते हुए कि याचिकाकर्ता को मुफ्त और सामाजिक कल्याण योजना के बीच अंतर करना होगा। हालांकि मुख्य न्यायाधीश उपाध्याय ने यह भी कहा कि यह हमारे लिए लुभावना हो सकता है… सरकार का हर फैसला राजनीतिक होता है।

‘व्यक्तिगत रूप से भले ही सहमत हो, लेकिन…’ 

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि लाडकी बहिण योजना (Ladki Bahin Yojana) महिलाओं के बीच भेदभाव करती है, क्योंकि इसका फायदा वे ही उठा सकते है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। इस पर पीठ ने सवाल किया कि 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाने वाली महिला की तुलना 10 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाने वाली महिला से कैसे की जा सकती है। समानता की मांग समान लोगों के बीच की जानी चाहिए।
हाईकोर्ट ने कहा कि यह योजना बजटीय प्रक्रिया के बाद शुरू की गई थी। योजना के लिए धन का आवंटन बजट में किया गया है। बजट बनाना एक विधायी प्रक्रिया है। पीठ ने कहा कि भले ही हम व्यक्तिगत रूप से याचिकाकर्ता से सहमत हो, लेकिन कानूनी रूप से हस्तक्षेप नहीं कर सकते है। याचिकाकर्ता पर कोर्ट द्वारा कोई जुर्माना नहीं लगाया गया।

Hindi News/ Mumbai / Majhi Ladki Bahin Yojana: ‘हम सहमत हो सकते है, लेकिन…’, लाडकी बहिण योजना पर कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, PIL खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो