महाराष्ट्र के लाखों किसानों को मिला नए साल का तोहफा, शिंदे सरकार देगी 15 हजार रुपये
शिकायतकर्ता किसान का नाम सेनगांव तालुक के माझोड निवासी दशरथ गजानन मुले है। दशरथ ने शिकायत में कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 21 नवंबर 2022 को मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जिन इलाकों में भारी बारिश हुई है और किसानों को नुकसान हुआ है, वहां बिजली आपूर्ति नहीं काटी जाये और जबरन बिजली बिल नहीं वसूला जाये। लेकिन उनके निर्देश के बावजूद बिजली वितरण कंपनी ने खेत में बिजली की आपूर्ति काट दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसे कई किसानों की बिजली काटी गई है।5 लाख किसानों को नए साल का तोहफा
एक दिन पहले ही गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने विदर्भ के धान किसानों को राहत देने के लिए बोनस की घोषणा की। इसके तहत सभी पंजीकृत किसानों को दो हेक्टेयर तक धान की खेती पर 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि बोनस के रूप में दी जाएगी। इससे पांच लाख किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है। बोनस की राशि सीधे किसान के खाते में ऑनलाइन जमा की जाएगी।