scriptMaharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा | Maharashtra Hindi News | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा

महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ( Devoties ) की ओर से साई बाबा संस्थान को 1213.680 ग्राम सोना ( Gold ) (1.21 किलो) और 17 किलो से ज्यादा चांदी ( Silver ) भी चढ़ाई गई। उल्लेखनीय है कि भक्तों का चढ़ावा हर साल बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि साई बाबा संस्थान के पास 20 हजार 281 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।

मुंबईJan 04, 2020 / 12:20 am

Binod Pandey

Maharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा

Maharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शिरडी. नए साल पर धर्म क्षेत्र शिरडी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच शिरडी में 8 लाख 23 हजारों लोगों ने साई बाबा का दर्शन किया। क्रिसमस और नए साल के लिए यहां आयोजित शिरडी महोत्सव के दौरान साई भक्तों ने बाबा की झोली भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 11 दिन के महोत्सव के दौरान साई बाबा को 16 करोड़ 93 लाख रुपए का चढ़ावा मिला है। खास यह कि पिछले साल मिली रकम के मुकाबले इस वर्ष 2 करोड़ 88 लाख रुपए का ज्यादा चढ़ावा आया है।
Maharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा
साई बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक मुगलीकर ने बताया कि शिरडी महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से दान पेटी में 9 करोड़ 54 लाख रुपए दान किया गया। इसके अलावा दान काउंटर पर 3 करोड़ 46 लाख रुपए जमा कराए गए। ऑनलाइन प्रणाली से संस्थान को 73 लाख रुपए मिले जबकि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 38 लाख और चेक द्वारा 1 करोड़ 50 रुपए का भुगतान मिला।
Maharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा
चढ़ावे में मिला 1.21 किलो सोना
मुगलीकर ने बताया कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से 1213.680 ग्राम सोना (1.21 किलो) और 17 किलो से ज्यादा चांदी भी चढ़ाई गई। उल्लेखनीय है कि भक्तों का चढ़ावा हर साल बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि साई बाबा संस्थान के पास 20 हजार 281 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। साई संस्थान के खजाने में 455 किलो सोना और 5,553 किलो चांदी भी जमा है।

Hindi News/ Mumbai / Maharashtra Hindi News : भक्तों ने भरी साई की झोली, 11 दिन में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो