Maharashtra: सरपंच और उपसरपंच चुनाव पर हाईकोर्ट का अहम आदेश, अगले महीने है वोटिंग
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे में 61 सामान्य ग्राम पंचायत और 7 रिक्त ग्राम पंचायत सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। दरअसल 68 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं। वहीँ, सात ग्राम पंचायतों में विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं होंगे। बचे हुए 48 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है।अजित पवार बनाम बीजेपी!
उपमुख्यमंत्री व एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार के काटेवाडी में ग्राम पंचायत के लिए मतदान जारी है। काटेवाडी की सभी 16 ग्राम पंचायत सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि काटेवाडी ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) आमने-सामने हैं। यहां अजित पवार के पैनल और बीजेपी के पैनल से सीधा मुकाबला है। यानि काटेवाडी में बीजेपी का सीधा मुकाबला अजित पवार गुट से है। काटेवाडी में पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत पर एनसीपी का एकछत्र राज रहा है। काटेवाडी समेत बारामती तालुका की 31 ग्राम पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है।