scriptMumbai Fire: चीरा बाजार में इमारत में लगी आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे निवासी, 3 जख्मी | Fire broke out in Chira Bazar Girgaon building people jumped from second floor | Patrika News
मुंबई

Mumbai Fire: चीरा बाजार में इमारत में लगी आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे निवासी, 3 जख्मी

Mumbai Fire News: सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सौभाग्य से कोई जनहानि नही हुई।

मुंबईNov 01, 2024 / 02:10 pm

Dinesh Dubey

Mulund Opal Apartment Fire
Chira Bazar Fire : मुंबई के गिरगांव इलाके में शुक्रवार को एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के हुई इस घटना में जनहानि नहीं हुई है, लेकिन तीन लोग घायल हुए है। दरअसल आग से बचने के लिए तीनों इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूद गए और घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, चीरा बाजार (Chira Bazar) के हेमराज वाडी (Hemraj Wadi) में तीन मंजिला ओशनिक इमारत (Oceanic Building) में सुबह करीब 3.20 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें

Mumbai: दीवाली से पहले दर्दनाक हादसा, सिलेंडर फटा, घर जला, परिवार के 3 लोगों की मौत

शुरुआती जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने घायलों के कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते कार्तिक माज़ी (26), दीपेंद्र मंडल (19) और उप्पल मंडल (26) ने आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सौभाग्य से उन्हें गंभीर चोट नही लगी।
तीनों को इलाज के लिए सरकारी नायर अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीँ, समय रहते आग बुझाने से बड़ा नुकसान टल गया।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Fire: चीरा बाजार में इमारत में लगी आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे निवासी, 3 जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो