आम आदमी को मिली बड़ी राहत, इस योजना से अस्पतालों में होगा 5 लाख का मुफ्त इलाज
कहां-कहां मिलेगा मुफ्त इलाज
राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के कुल 2418 संस्थान हैं, इन सभी जगहों पर मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा। महाराष्ट्र में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, महिला अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल, उप-जिला अस्पताल, रेफरल सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशलिटी अस्पताल- नासिक और अमरावती), कैंसर अस्पताल में मरीजों का बिना पैसे के इलाज किया जाएगा। फिलहाल इन सभी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 2.55 करोड़ नागरिक इलाज के लिए आते हैं।
महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना सभी के लिए लागू
महाराष्ट्र सरकार ने बजट सत्र में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana) का दायरा बढ़ाने की घोषणा की गई थी। जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही बताया था कि महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना की सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। साथ ही इस योजना का लाभ राज्य के सभी लोगों को देने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने इस पर मुहर भी लगा दी है।