मुंबई

कई किलो सोना पहनने वाले महाराष्ट्र के ‘गोल्डमैन’ का निधन, बैलगाड़ी रेस का था क्रेज

Pandharinath Phadke Passes Away: पंढरीनाथ फडके ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें बैलगाड़ी रेसिंग और बैलों से बहुत प्यार था।

मुंबईFeb 21, 2024 / 10:14 pm

Dinesh Dubey

पंढरीनाथ फडके ने दुनिया को कहा अलविदा

महाराष्ट्र राज्य बैलगाड़ी संघ के अध्यक्ष पंढरीनाथ फडके का दिल का दौरा पड़ने से आज (21 फरवरी) निधन हो गया। उन्होंने पनवेल के विहिघर में आखिरी सांस ली। पंढरीनाथ फडके सोना पहनने के बहुत शौक था। वह कई किलो सोने के आभूषण पहनकर बाहर निकलते थे। फडके को बैलगाड़ी रेसिंग का काफी क्रेज था।
पंढरीनाथ फडके के निधन से महाराष्ट्र राज्य बैलगाड़ी संघ के साथ-साथ फडके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पनवेल के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पूरे महाराष्ट्र में उन्हें ‘गोल्डमैन’ के नाम से जाना जाता था।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र की मालामाल कर देने वाली ‘सोन्या’ भेड़! कीमत 55 लाख रूपये, सिर्फ शावक 10-15 लाख में बिके


40 से ज्यादा रेसिंग बैल

पनवेल के विहिघर के रहने वाले पंढरीनाथ फडके को बैलगाड़ी दौड़ का बड़ा शौक है। यदि महाराष्ट्र में कहीं भी बैलगाड़ी दौड़ होती थी तो वह उस स्थान पर हाजिर रहते थे। इसके अलावा उनके पास 40 से अधिक रेसिंग बैल भी थे। सरकार द्वारा बैलगाड़ी दौड़ पर प्रतिबंध लगाने के बाद पंढरीनाथ फडके ने इसे फिर शुरू करवाने का प्रयास किया था।
pandharinath_a.jpg

अनोखी थी स्टाइल

जिस स्थान पर बैलगाड़ी की दौड़ आयोजित होती थी, वहां पंढरीनाथ फडके धमाकेदार एंट्री करते थे। उनके गर्दन गले, हाथ और शरीर पर इतना सोना होता था कि सबकी नजर उन पर टिक जाती थी। इसलिए उन्हें महाराष्ट्र का गोल्डमैन भी कहा जाता था।
pandharinath_b.jpg

‘नंबर वन बैल सिर्फ पंढरीसेठ की’

पंढरीनाथ फडके दौड़ में जीतने वाले बैल पर नजर रखते थे। फिर उस बैल को मुंह मांगी कीमत पर खरीद लेते थे। उन्होंने लाखों रुपये देकर एक ऐसा ही विजयी बैल खरीदा था।
pandharinath_phadke_dies.jpg

बैलगाड़ी रेसिंग से था प्यार


पंढरीसेठ के पास महाराष्ट्र में अव्वल माने जाने वाले बादल बैल था, जिसने 11 लाख रुपये की रेस जीती थी। इससे पता चलता है कि उन्हें बैलगाड़ी रेसिंग और बैलों से कितना प्यार था।

Hindi News / Mumbai / कई किलो सोना पहनने वाले महाराष्ट्र के ‘गोल्डमैन’ का निधन, बैलगाड़ी रेस का था क्रेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.