Maharashtra Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी! हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए, महज 1 रुपए में होगा फसल बीमा
तटकरे ने कहा “यह योजना खासकर लड़कियों की जन्म दर बढ़ाने के लिए है। हम इस योजना का शुभारंभ नवरात्रि के मौके पर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण अभियान को भी पिछली कैबिनेट में मंजूरी दी गई थी।“लेक लाडकी योजना क्या है?
लेक लाडकी योजना के माध्यम से महाराष्ट्र में गरीब परिवारों की लड़कियों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी। विशेष तौर पर पीले और नारंगी राशन कार्ड वाले परिवारों की लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के बाद 5000 रुपये दिए जाएंगे। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी।
कब-कब मिलेंगे पैसे?
लेक लाडकी योजना के तहत लड़की के जन्म के बाद महाराष्ट्र सरकार 5000 रुपये देगी। फिर बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश करने पर 6000 रुपये मिलेंगे। तीसरी किस्त लड़की के छठवीं कक्षा में पहुंचने पर मिलेगी। तब राज्य सरकार की ओर से 7000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, लड़की के ग्यारहवीं कक्षा में पहुंचने पर 8000 रुपये की मदद की जाएगी। वहीं आखिरी किस्त तब मिलेगी जब लड़की 18 साल की हो जाएगी। लड़की के बालिग होने के बाद उसे महाराष्ट्र सरकार की ओर से 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना भी है।