मुंबई

फ्रेंडशिप डे पर मालशेज घाट घूमने गए थे 5 दोस्त, हुआ भयानक हादसा, 3 की मौत

Maharashtra Accident : सभी दोस्त पहले मालशेज घाट घूमने गए थे। इसके बाद वह भगवान शिव के दर्शन के लिए भीमाशंकर मंदिर जा रहे थे।

मुंबईAug 05, 2024 / 09:46 pm

Dinesh Dubey

Malshej Ghat Accident : महाराष्ट्र के घाट इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। इसके चलते पुणे के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। सबसे ज्यादा पर्यटक मालशेज घाट पर आ रहे हैं। इसी बीच रविवार की छुट्टी और फ्रेंडशिप डे के मौके पर मालशेज घाट घूमने आए दोस्तों के साथ एक भयानक हादसा हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोस्तों का समूह मालशेज घाट पर घूमने गए थे, वापस लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हैं। यह घटना मालशेज घाट के भोरांडे गांव के पास हुई।
यह भी पढ़ें

ठाणे में दवा कंपनी के रिएक्टर में बड़ा धमाका, व्यक्ति के दोनों पैर कटे, 2 अन्य घायल

दुर्घटना में नरेश म्हात्रे (उम्र 31, निवासी चिंचपाडा), अश्विन भोईर (उम्र 30, निवासी वराप), प्रतीक चोरगे (उम्र 21, निवासी गोवेली) की मौत हो गई हैं। जबकि हादसे में अक्षय मोंडुले (रेवती पाड़ा), शिवाजी घाडगे (रेवती पाड़ा) और वैभव कुमावत घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि रात को हुए हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। मालशेज घाट में रविवार रात को मुरबाड तालुका के कल्याण-मुरबाड मालशेज राजमार्ग पर कासार ब्रिज के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। कार चालक को मोड़ का सही अंदाजा नहीं मिलने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।  
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी मृतक और घायल कल्याण और रेवती के रहने वाले हैं। रात में मालशेज घाट में सड़क का सही अनुमान नहीं लगा पाने की वजह से पीड़ितों की तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई।
सभी दोस्त पहले मालशेज घाट घूमने गए थे। इसके बाद वह भगवान शिव के दर्शन के लिए भीमाशंकर मंदिर जा रहे थे। हालांकि, रास्ते में उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया और तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News / Mumbai / फ्रेंडशिप डे पर मालशेज घाट घूमने गए थे 5 दोस्त, हुआ भयानक हादसा, 3 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.