पुलिस द्वारा गहन पड़ताल के बाद पता चला कि लड़के ने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। दिलचस्प बात यह है कि उसे यह आइडिया टीवी पर एक क्राइम शो देखने के बाद आया। इसके बाद उन्होंने अपने अपहरण की योजना बनानी शुरू की। वह घर आकर अपनी मां से बोला “एक ड्राइवर ने मुझे अगवा कर लिया, लेकिन किसी तरह मैं वहां से भागकर घर पहुंचा हूँ।”
क्या है मामला चंद्रपुर में एक 10 साल के लड़के ने हैरान कर देने वाली हरकत की है, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई है। स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे ने अपनी मां को धोखा देने के लिए ऐसा किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि उसे टीवी पर एक क्राइम शो देखने के बाद यह आइडिया आया।
पुलिस भी हो गई हैरान बच्चे ने घर आकर अपने माता-पिता को बताया कि उसे एक कार चालक ने अगवा कर लिया था। किसी तरह वह बचकर घर तक पहुंचा है। बच्चे की बातें सुनकर माता-पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लड़के द्वारा दिए गए वाहन के नंबर और चालक की पहचान के आधार पर जांच शुरू की।
शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर गड़बड़ी की आशंका में पुलिस ने लड़के को विश्वास में लिया और पूछताछ कर असली कहानी का खुलासा किया। ऐसे हुआ सच का खुलासा
मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के के माता-पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका बेटा सुबह स्कूल जा रहा था, तभी दो व्यक्ति एक सफेद कार से उतरे और उसे ले जाने लगे। रास्ते में जैसे ही गाड़ी की स्पीड धीमी हुई तो वह गाड़ी से कूद जाता है और भागकर घर पहुँच जाता है। पुलिस ने शुरुआत में इस आरोप पर विश्वास किया और शहर में लगे सीसीटीवी की जांच की।
उन्हें बताये गए जगह पर सफेद कार दिखी ही नहीं। इससे पुलिस को फिर शक हुआ कि लड़का झूठी कहानी सुना रहा है। फिर पुलिस ने उसे विश्वास में लिया और उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।