कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे (Atul Londhe) ने एक्स पर कहा, क्या बीजेपी विपक्षी नेताओं को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है? साथ ही कांग्रेस नेता ने आशंका जताते हुए कहा, नाना पटोले की कार का एक्सीडेंट होना बेहद गंभीर घटना है, क्या इसके पीछे कोई साजिश रची गई थी?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की कार का एक्सीडेंट भंडारा जिले में आधी रात के करीब हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी कार में पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि घटना के समय नाना पटोले मीटिंग कर रहे थे। इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने ट्वीट में कहा, ”क्या बीजेपी विपक्षी दल के नेताओं को खत्म करके चुनाव जीतना चाहती है? भंडारा जिले में मंगलवार रात को करदा गांव के पास एक ट्रक ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की गाड़ी को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की, वह प्रचार अभियान के लिए गए थे। यह बेहद गंभीर घटना है, क्या उन्हें मारने की साजिश रची गई थी? ऐसा संदेह है। जनता के आशीर्वाद से नाना पटोले को चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं।”