अधिकारियों ने बताया कि चंद्रपुर जिले में शुक्रवार को बाघ या तेंदुए के हमले में 40 वर्षीय पुरुषोत्तम बोखे की मौत हो गई है। एक वन अधिकारी ने कहा कि मृतक पर अटैक बाघ ने किया था या तेंदुए ने यह पोस्टमॉर्टम से ही पता चलेगा।
पुरुषोत्तम बोखे चंद्रपुर शहर के रहने वाले थे। घटना वाले दिन बोखे सुबह के समय अपनी बाइक से वन के प्रतिबंधित जोन में चले गए जहां कथित तौर पर उन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया।
मंडल वन अधिकारी प्रशांत काले ने कहा, “पीड़ित पर बाघ ने या फिर तेंदुए ने हमला किया अभी यह हमें नहीं पता है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जानवर के बारे में जानकारी मिल जाएगी।” काले ने बताया कि मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए 25 हजार रुपये का शुरुआती मुआवजा दिया गया है। जबकि कुल 20 लाख रुपये का मुआवजा सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिया जायेगा।
मालूम हो कि इस हफ्ते इस तरह के हमले में यह दूसरी मौत है। जबकि तेंदुए और बाघ के हमले में जनवरी से अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।