नागपुर मंडल के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर कल प्लेटफार्म संख्या एक और दो को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक ढह गया। घटना में 13 लोग घायल हुए, जिसमें से चार पीड़ितों की हालत गंभीर थी। अधिकारियों ने बताया कि नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर लगभग शाम पांच बजे यह हादसा हुआ।
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुणे जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इस फुटओवर ब्रिज से जा रहे थे कि तभी उसका हिस्सा ढह गया। जिससे कुछ यात्री करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे रेल पटरी पर गिर गये।’’
घटना के बाद आनन-फानन में 13 घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ गंभीर घायलों को चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया। महाराष्ट्र सरकार ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
रेलवे ने एक बयान में कहा, रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करके सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है।