ऐसे में आज देवेंद्र फडणवीस का सीएम शिंदे के आवास पर पहुंचने के बाद माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में दोनों नेताओं की यह मुलाकात है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक ताजा बयान में कहा था कि 10-11 अगस्त के बीच शिंदे मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम एकनाथ शिंदे 15 अगस्त से पहले कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग मिलने की संभावना है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को भी मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे में उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की प्रक्रिया शुरू कर करेगी। महाराष्ट्र के पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया है कि 10 या 11 को मंत्रिमंडल विस्तार होगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट का विस्तार 9 अगस्त यानी कल हो सकता है।
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा था कि अजित पवार विपक्ष के नेता हैं। वह इस प्रकार को बातें कहते रहेंगे। अजित दादा जब वह सरकार में थे तो पहले 32 दिनों में महज 5 मंत्री थे। फडणवीस ने मीडिया को बताया कि आपकी सोच से पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। वहीं शनिवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी की वजह से राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है और जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा।
बता दें कि फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए 16 ऐसे संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान करके एक मिशन शुरू किया है, जहां विपक्ष हमेशा से जीतता चला आ रहा है। इनमें शिवसेना के उन नेताओं के चुनाव क्षेत्र भी मौजूद हैं जो अब शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। वहीं एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास प्रस्तावों को केंद्र से तेजी से मंजूरी देने और राज्य को समय पर धन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन ने मिशन 48 का टारगेट तय किया है और उस टारगेट को पूरा करने की दिशा में काम होगा।
शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई और सीएम पद की शपथ लीने। उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।