नागपुर के सीताबल्डी थाने में मामला दर्ज किया गया है। हादसा सोमवार देर रात एक बजे के करीब हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता के बेटे की लग्जरी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।
संकेत बावनकुले हादसे के बाद फरार
पुलिस के मुताबिक, “ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी। वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी। इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया। कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग घटनास्थल से भाग गए।”
बार से लौट रहे थे आरोपी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑडी कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने पकड़ा। उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं।
FIR में बीजेपी नेता के बेटे का नाम नहीं
सीताबल्डी थाने में सोनकांबले की शिकायत के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हावरे और चित्तमवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है। इस मामले पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि बावनकुले के बेटे ने नशे में धुत्त होकर छह वाहनों को टक्कर मारी। घायलों में दो की हालत गंभीर है। बड़े बाप का बेटा होने की वजह से संकेत बावनकुले का एफआईआर में नाम तक नहीं है। सबूतों को मिटाया जा रहा है।