सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी।
बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज के कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया है। भारी बारिश के कारण शताकरी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में पंचनामा हो चुके हैं। कुछ जगहों पर और पंचनामा शुरू हो रहे हैं। राज्य में अब तक 15 लाख हेक्टेयर कृषि को नुकसान पहुंचा है। शिवसेना और बीजेपी सरकार ने किसानों को राहत देने का फैसला लिया है। इतना मुआवजा देने का फैसला किया गया है, जो अब तक कभी नहीं मिला। कैबिनेट की बैठक में एनडीआरएफ के नियमों का दोगुना मुआवजा देने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो हेक्टेयर की सीमा को बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया गया है। इससे किसानों को भारी मुआवजा मिलेगा।
एनडीआरएफ के मानदंडों के मुताबिक, किसानों को प्रति हेक्टेयर 6,800 रुपये मिलते थे। आज की कैबिनेट में शिंदे सरकार की तरफ से इस राशि को दोगुना देने का फैसला लिया गया है। शिंदे सरकार के फैसले के बाद अब किसानों को 13,600 रुपये मिलेंगे।