scriptमहाराष्ट्र सरकार का गरीबों को तोहफा, 100 रुपए में मिलेगा एक-एक किलो दाल, शक्कर-रवा व तेल | Maharashtra Anandacha Shidha food packets distributed on Gudhi Padwa and Ambedkar Jayanti | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र सरकार का गरीबों को तोहफा, 100 रुपए में मिलेगा एक-एक किलो दाल, शक्कर-रवा व तेल

Maharashtra News: गुढ़ी पाड़वा और बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर गरीबों को किफायती दर पर दाल, तेल रवा आदि मुहैया कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार 473.58 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

मुंबईFeb 22, 2023 / 06:07 pm

Dinesh Dubey

CM eknath_shinde.jpg

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

Maharashtra Anandacha Shidha: महाराष्ट्र सरकार ने गुढ़ी पड़वा और बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर गरीबों को 100 रुपये में राशन किट देने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले से 1 करोड़ 63 लाख राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा।
चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिवसेना की कमान संभालने वाले सीएम एकनाथ शिंदे व उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने आज गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है। त्योहारी मौके पर महज 100 रुपए में महाराष्ट्र के राशनकार्ड धारकों (ऑरेंज) को एक-एक किलो दाल, पाम तेल, शक्कर व रवा मिलेगा। जबकि अत्यधिक गरीब लोगों के लिए बनाई गई केंद्र की अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Thane News: ठाणे में 96 घंटे का मेगा वाटर कट, जानें- किन इलाकों में कब होगी पानी की कटौती

गुढ़ी पाड़वा और बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर गरीबों को किफायती दर पर दाल, तेल रवा आदि मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार 473.58 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने एक बयान में कहा, “आनंदचा सिद्धा नामक ये पैकेट गुढ़ी पड़वा (22 मार्च) और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को वितरित किए जाएंगे। एक पैकेट की कीमत केवल 100 रुपये होगी।”
पिछले साल दिवाली के दौरान इसी तरह का एक पैकेट वितरित किया गया था, लेकिन इसके सीमित वितरण की विपक्ष ने आलोचना की थी। माना जा रहा है कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) की आलोचना के बीच शिंदे-फडणवीस सरकार ने आम जनता का भरोसा जीतने के लिए ऐसा किया है।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B3%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A4%AF?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि मंगलवार शाम को चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें सीएम शिंदे को पार्टी का मुखिया नियुक्त किया गया। इसके बाद शिंदे ने कहा कि हम ही शिवसेना हैं। शिंदे दादर स्थित पार्टी मुख्यालय सेना भवन को मंदिर समान बता चुके हैं। वैसे, पार्टी नेताओं का कहना है कि सेना भवन-पार्टी फंड पर वे दावेदारी नहीं करेंगे।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र सरकार का गरीबों को तोहफा, 100 रुपए में मिलेगा एक-एक किलो दाल, शक्कर-रवा व तेल

ट्रेंडिंग वीडियो