जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा शहर से कुछ दूर पैनगंगा नदी पर बने पुल पर यह दुर्घटना हुई है। लग्जरी बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। आधी रात को हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बस की चालक की तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीँ, दुर्घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की शिकार यात्री बस बुलढाणा से पुणे की ओर जा रही थी। इस बीच, एक तेज रफ्तार कार चिखली से बुलढाणा की ओर आ रही थी। तभी दोनों वाहनों की अपमे-सामने की टक्कर हो गई।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया है। तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है। उनका इलाज चल रहा है और सभी पीड़ितों के परिजन पहुंच चुके है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ।