शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “श्री रामचंद्र के आशीर्वाद से हम सब चुनाव चिह्न धनुष-बाण पाकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या जा रहे हैं। अयोध्या राजनीति का नहीं बल्कि हमारे लिए आस्था का विषय है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना चाहते थे और अब उनका सपना साकार हो रहा है।”
सीएम शिंदे ने बताया कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या जाएंगे और वहां सरयू नदी के तट पर पूजा करेंगे। शिंदे ने कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाउंगा। मैं वहां सरयू नदी के तट पर पूजा भी करूंगा।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जब कार सेवा हो रही थी तो मेरे गुरु आनंद दिघे ने चांदी की ईंट अयोध्या भेजी थी। हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता है।’’
मालूम हो कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के लिए चुनाव आयोग का फरवरी में आया फैसला बड़ा झटका था। चुनाव आयोग ने शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना माना और पार्टी का ‘तीर धनुष’ का चुनाव चिन्ह उसे दे दिया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।