scriptMaharahstra News: सड़क हादसों से रोज 35 मौतें, पांच साल में 62 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान; देखें आंकड़े | Maharahstra News: 35 deaths daily due to road accidents, 62,817 people lost their lives in five years | Patrika News
मुंबई

Maharahstra News: सड़क हादसों से रोज 35 मौतें, पांच साल में 62 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान; देखें आंकड़े

महाराष्ट्र में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुनीता सालुंके ठाकरे ने बताया कि सुरक्षित तरीके से हाइवे पर गाड़ी चलाने के लिए दुर्घटना स्थलों का पता लगाकर वहां चौकियों से चालकों को दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करने लिए लगातार घोषणाएं की जाती हैं।

मुंबईSep 06, 2022 / 04:05 pm

Siddharth

Accident

महाराष्ट्र के अमरावती के मेलघाट में भीषण सड़क हादसा

महाराष्ट्र में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में हर घंटे सड़क हादसे में करीब दो लोगों की मौत हो रही है। वहीं, रोजाना करीब 35 लोग अपनी जान गवा रहे है। जबकि हर महीने करीब 1047 लोग और हर साल औसतन 12,563 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो रही हैं। पिछले 5 साल के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में 1,69,346 दुर्घटनाएं घटी हैं, इस दौरान 62,817 लोग की जान गई हैं। हर साल औसतन 33,869 सड़क दुर्घटना हो रही हैं, जबकि हर महीने करीब 2822 और रोजाना 118। वहीं, हर घंटे करीब 5 दुर्घटनाएं कहीं न कहीं होती हैं।
हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा मुंबई, अहमदनगर, पुणे, नासिक और कोल्हापुर में रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आए हैं। यहां इस साल जनवरी से मई तक 19,833 दुर्घटनाएं सामने आई हैं। रविवार को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के चारोटी स्थित सूर्या ब्रिज के पास सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री समेत दो लोगों की जान गई।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: “अगर तू शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे है तो मैं भी राणा हूं”, नवनीत राणा की खुली चेतावनी

बता दें कि हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में ट्रैफिक एक्सपर्ट अशोक दातार का मानना है कि इन हादसों के लिए कई चीजें जिम्मेदार होती हैं। केवल कार, डंपर या ट्रक-बस-ऑटो चालकों को ही जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। इसके पीछे हाइवे की सुरक्षा व्यवस्था संभालने और देखभाल करने वाले विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उनकी लापरवाही से अक्सर ऐसी घटना घटती है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुनीता सालुंके ठाकरे ने बताया कि हाइवे हो या एक्सप्रेस वे, हर दुर्घटना स्थलों के बारे में लोगों को जागरूक कर हादसे को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश को जाती है। हाल ही में, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर चिन्हित दुर्घटना स्थलों के बारे में ड्रंपर-लॉरी और ट्रक जैसे भारी वाहन चालकों को हमारे कर्मचारियों की मौजूदगी में एनजीओ द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें इस सबके बारे में जागरूक किया जा रहा है। व्यस्ततम महामार्गों पर बिजली की समुचित सुविधा हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए एमएसइडीसी से कई बार संपर्क किया गया है।
महाराष्ट्र में दुर्घटनाएं: एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में साल 2016 में 12,935 दुर्घटनाएं घटी थी। वहीं, साल 2017 में 12,264 हादसे हुए थे। साल 2018 में 13,261 दुर्घटनाएं दर्ज किए गए थे। साल 2019 में 12,788 हादसे हुए थे। साल 2020 में 11,569 हादसे सामने आए थे। कुल मिलकर साल 2016 से 2020 तक कुल 62,817 लोगों की मौत हुई है।

Hindi News / Mumbai / Maharahstra News: सड़क हादसों से रोज 35 मौतें, पांच साल में 62 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान; देखें आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो