href="https://www.patrika.com/education-news/maharashtra-board-exam-2019-class-10th-12th-time-table-released-3541157/" target="_blank" rel="noopener">महाराष्ट्र बोर्ड : इस तिथि से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
विशेष दस्ते का गठन…
वहीं व्यवस्थाओं को लेकर जूनियर कॉलेजों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, जबकि परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील केंद्रों की निगरानी बोर्ड की ओर से भी की जाएगी। मुंबई मंडल के सचिव संदीप संगवे ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इस वर्ष विशेष दस्ते का गठन किया गया। इस साल मुंबई क्षेत्र से करीब तीन लाख 39 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जबकि पिछले वर्ष तीन लाख 35 हजार 428 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं मुंबई विभाग के 1,919 विकलांग छात्र भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पिछले साल बोर्ड की ओर से विकलांग छात्रों के पेपर्स पर ‘दिव्यांग’ स्टिकर लगाया गया था। इसलिए परीक्षार्थियों के लिए यह जानना आसान हो गया था कि वे छात्र विकलांग थे और उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया और उन्हें दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम, देखें पूरा टाइम टेबल
विभिन्न केंद्रों से ऑनलाइन जानकारी…
इस वर्ष बोर्ड की ओर से विभिन्न केंद्रों से ऑनलाइन जानकारी ली गई। इसमें परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या, देरी से आने वाले छात्रों की संख्या, कॉपियों के मामलों को शामिल किया गया है। इससे छात्रों को जानकारी एकत्र करने में आसानी होगी।
महाराष्ट्र में इस तारीख से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं
एक नजर में…
सब्जेक्ट रजिस्टर्ड छात्र
– विज्ञान 5,85,736
– कला 4,75,134
– वाणिज्य 3,86784
– व्यावसायिक पाठ्यक्रम 57,373
कुल 15,05,027