scriptMaha CM: उद्धव ठाकरे ने जताई उम्मीद-जल्द काबू में आएगी महामारी, अभी नहीं चलेगी ट्रेन, प्रवासी मजदूरों को बस से भेजेंगे घर | Mah CM: Uddhav Thakeray said , we will control on corona soon , | Patrika News
मुंबई

Maha CM: उद्धव ठाकरे ने जताई उम्मीद-जल्द काबू में आएगी महामारी, अभी नहीं चलेगी ट्रेन, प्रवासी मजदूरों को बस से भेजेंगे घर

मुख्यमंत्री ( CM Uddhav thakeray) ने यूपी(UP), बिहार(BIHAR), राजस्थान(RAJASTHAN), झारखंड(JHARKHAND) और छत्तीसगढ़ के हजारों प्रवासी मजदूरों(LABOURS) को भरोसा दिया कि उन्हें घर भेजने के लिए बस(BUS) का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए केंद्र(CENTRAL GOVERNMENT) के साथ राज्य सरकारों से बातचीत हो रही है। ठाकरे ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही समस्या का हल निकलेगा।

मुंबईApr 26, 2020 / 07:56 pm

Ramdinesh Yadav

uddhavthackeay.jpeg

,,

मुंबई. महामुंबई और पुणे सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अभी ट्रेन सेवा बहाल नहीं होगी। हालांकि उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिया कि उन्हें घर भेजने के लिए बस का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारों से बातचीत हो रही है। ठाकरे ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही समस्या का हल निकलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन चलाने में सबसे बड़ी समस्या भीड़ है। भीड़ से महामारी तेजी से फैलेगी। इस मुकाम पर हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। ठाकरे ने कहा कि वैज्ञानिक कोरोना की दवाई ढूंढने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम-आप लॉकडाउन का पालने करें और घर में रहें तो बिना दवाई के भी हम कोरोना को मात दे देंगे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन से काफी फायदा हुआ है। महामारी को फैलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान आदि प्रदेशों के मजदूर राज्य में हैं, जिनके रहने-खाने का इंतजाम सरकार कर रही है। उन्होंने भरोसा दिया कि जो मजदूर गांव जाना चाहते हैं, उनके लिए सरकार व्यवस्था करेगी। इस बारे में हम सोमवार को प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे। बता दें कि लॉकडाउन-2 की मीयाद तीन मई को पूरी हो रही है।
जीतेगा हिंदुस्तान
ठाकरे ने कहा कि दवाई आने से पहले ही हिंदुस्तान कोरोना को परास्त कर देगा। कोरोना को हराने के लिए आप सबने जो संयम दिखाया है, उसे देखते हुए हमें विश्वास है कि कोरोना हारेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम और मरीजों के उपचार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लॉकडाउन हटाने के मामले में उद्धव ने कहा कि 3 मई बाद जिलों में स्थिति अनुसार इसके बारे में फैसला होगा।
गडकरी की तारीफ
उद्धव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जम कर तारीफ की। कहा कि राज्य में ओछी राजनीति करने वाले कुछ नेताओं की गडकरी जी ने जो खिंचाई की, उसका असर दिखा है। उनके सहयोग से महाराष्ट्र खुश है। यह वक्त राजनीति का नहीं है। उद्धव ने यह भी कहा कि हिंदी में इसलिए बोल रहा हूं, ताकि उनके ऊपर के नेता भी समझें।
छुपें नहीं टेस्ट कराएं
उन्होंने कहा कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं, वे छिपें नहीं बल्कि खुद आगे आएं और टेस्ट कराएं। उन्होंने निजी डॉक्टर और नर्सिंग होम मालिकों से अपील की कि दवाखाना खोलें और आम बीमारियों से पीडि़त मरीजों का उपचार करें। उद्धव ने कहा कि महानगर में कोरोना मरीज जरूर बढ़ रहे हैं। गोरेगांव, वर्ली जैसे ठिकानों पर क्वारेंटाइन सुविधाएं जुटाई गई हैं।
80 प्रतिशत लोगों में लक्षण नहीं
उद्धव ने बताया कि अब तक 1.08 लाख लोगों की जांच हुई है। इनमें 1.01 लाख से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। 80 प्रतिशत पॉजिटिव लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। ऐसे लोगों से ज्यादा खतरा है।
पुलिस-डॉक्टर भगवान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय तृतीया पर राज्य में कोई उत्सव नहीं हो रहा, जिसके लिए वे आभारी हैं। रमजान को लेकर उन्होंने अपील की कि घर से ही इबादत करें। मुख्यमंत्री ने कहा, हर कोई पूछ रहा कि भगवान कहां हैं। संकट की घड़ी में हमारी सेवा में जुटे डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मियों में भगवान हैं।

Hindi News / Mumbai / Maha CM: उद्धव ठाकरे ने जताई उम्मीद-जल्द काबू में आएगी महामारी, अभी नहीं चलेगी ट्रेन, प्रवासी मजदूरों को बस से भेजेंगे घर

ट्रेंडिंग वीडियो