वहीं लंपी वायरस के चलते सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। शिंदे सरकार ने 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। पशुओं को यह टीका बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। सूबे में लंपी वायरस से अब तक 43 पशुओं की जान चली गई है। इस वायरस के खतरे के चलते टोल फ्री नंबर 18002330418 सहित राज्य स्तरीय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1962 लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
गौर हो कि सूबे में पहला मामला जलगांव में अगस्त महीने में सामने आया था। यहां अब तक 1.8 लाख में से 1.4 लाख पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। साथ ही 600 जानवर इसकी चपेट में आए हैं जिसमें से 400 ठीक हुए हैं। लंपी वायरस के चलते पिछले सप्ताह ही पूरे राज्य को नियंत्रित इलाका घोषित किया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पशुपाल विभाग ने जानकारी देते हुए कहा था कि अब तक 1,755 गांवों में 5 लाख 51 हजार 120 पशुओं का वैक्सीनेशन हुआ है। जबकि लंपी वायरस से संक्रमित 2,664 पशुओं में से 1,520 से अधिक इलाज के बाद ठीक हुए हैं। राज्य के कई जिलों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। इन जिलों में जलगांव, धुले, पुणे, लातूर,अहमदनगर, अकोला, औरंगाबाद, बुलढाणा, अमरावती, बीड, सतारा, उस्मानाबाद, कोल्हापुर और उस्मानाबाद का समावेश है।