scriptशरद पवार का ऐलान, बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, भाभी सुनेत्रा से होगी टक्कर? | Lok Sabha Elections 2024 Sharad Pawar daughter Supriya Sule contest from Baramati | Patrika News
मुंबई

शरद पवार का ऐलान, बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, भाभी सुनेत्रा से होगी टक्कर?

Supriya Sule vs Sunetra Pawar in Baramati: बारामती से अभी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एनसीपी सांसद है।

मुंबईMar 10, 2024 / 10:58 am

Dinesh Dubey

supriya_sule_sunetra_pawar.jpg

सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले

देश में लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है। सभी दल अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए मजबूत मोर्चेबंदी कर रहे हैं। इस बीच, शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र में अपने पहले उम्मीदवार का ऐलान किया गया है। वरिष्ठ नेता ने सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट (Baramati Lok Sabha Election) से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
बारामती लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास आघाडी’ (एमवीए) के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। यह भी अटकलें हैं कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी बारामती से सुनेत्रा पवार को मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें

नितिन गडकरी को लेकर उद्धव ठाकरे के करीबी का बड़ा दावा, कहा- सीट शेयरिंग तो बस बहाना है…

शनिवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र के भोर तालुका में एमवीए की एक बड़ी सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने बारामती लोकसभा सीट से बेटी सुप्रिया सुले की दोबारा उम्मीदवारी की घोषणा की।
शरद पवार ने कहा कि बारामती की मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले फिर से इस सीट से एमवीए की उम्मीदवार होंगी। शरद पवार ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इस सभा में सुले भी उपस्थित थी। सुले बारामती से तीन बार से सांसद हैं।
शरद पवार के भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो शरद पवार के गढ़ बारामती में ननद बनाम भाभी का सियासी मुकाबला देखने को मिलेगा। बारामती से अभी शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एनसीपी सांसद है।
महाराष्ट्र के पुणे ज़िले के बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है, जहाँ से पवार परिवार राजनीति में दशकों से जड़ जमाए हुए है। खबर है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले को हराने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। चर्चा है कि बीजेपी ने सुप्रिया सुले को हराने के लिए पवार परिवार से ही किसी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। जिसमें सुनेत्रा पवार का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या राजनीति में बच्चों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने की चाहत रखने वाली सुनेत्रा वाकई सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी और विजयी होंगी।

Hindi News / Mumbai / शरद पवार का ऐलान, बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, भाभी सुनेत्रा से होगी टक्कर?

ट्रेंडिंग वीडियो