पालघर
बीजेपी पालघर की सीट पाने में कामयाब रही है। पिछली बार बीजेपी के राजेंद्र गावित ने शिवसेना के टिकट पर पालघर से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसलिए बीजेपी इस सीट पर दावा कर रही है। कहा जा रहा है कि चर्चा के बाद शिंदे गुट ने यह सीट बीजेपी को दे दी है। कहा जा रहा है कि मौजूदा सांसद राजेंद्र गावित का यहां से पत्ता कट सकता है। बताया जा रहा है कि गावित इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
संभाजीनगर
एकनाथ शिंदे गुट छत्रपति संभाजीनगर की सीट हासिल करने में सफल हो गई है। बीजेपी ने संभाजीनगर पर दावा किया था। लेकिन चर्चा के बाद बीजेपी पीछे हट गई है। संभाजीनगर से अब शिवसेना नेता संदीपान भुमरे के चुनाव लड़ने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो भुमरे का मुकाबला ठाकरे खेमे के नेता चंद्रकांत खैरे और एमआईएम के इम्तियाज जलील से होगा।