scriptविदर्भ में फिर गरजे PM मोदी, कहा- INDI गठबंधन के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं | Lok Sabha Elections 2024 PM Modi slams INDIA alliance in ramtek Vidarbha rally | Patrika News
मुंबई

विदर्भ में फिर गरजे PM मोदी, कहा- INDI गठबंधन के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा, आने वाले पांच साल में हमें देश को महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाना है। इसके लिए मैं गारंटी देता हूं।

मुंबईApr 10, 2024 / 10:00 pm

Dinesh Dubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रामटेक में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “19 अप्रैल को आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है, आपको अगले एक हजार साल के भारत की नींव मजबूत करने के लिए मतदान करना है। आपको विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है।“
उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए कहा, “आजकल जो मीडिया वाले चुनाव को लेकर लगातार सर्वे दिखा रहे हैं, इस सर्वे में एनडीए की बंपर जीत दिखाई दे रही है। लेकिन मैं कहता हूं कि जब मोदी पर गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार।“
यह भी पढ़ें

‘सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ…’, कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, उद्धव गुट को नकली शिवसेना कहा

इंडिया एलायंस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं है। क्योंकि ये इंडी गठबंधन वाले कभी गरीब को आगे बढ़ते नहीं देख सकते। लेकिन ये मोदी देश की जनता की सेवा के संकल्प से पीछे नहीं हटेगा। इंडी गठबंधन वाले सिर्फ देश को बांटने में लगे हैं। क्योंकि इन्हें मालूम है कि देश की जनता एकजुट रहेगी तो इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। इसलिए मैं महाराष्ट्र की जनता और देशवासियों से कहूंगा कि एकजुट होकर देश के नाम पर वोट दीजिए।
राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस बार रामनवमी पर अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद ये पल आ रहा है, इसलिए रामटेक को, पूरे महाराष्ट्र को, पूरे देश को अद्भुत आनंद हो रहा है। लेकिन इंडी गठबंधन वालो ने प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को भी ठुकरा दिया था। इसलिए इस बार इंडी गठबंधन वालों को उनकी पापों की सजा मिलनी चाहिए।
विपक्ष को परिवारवाद पर घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास’ का हमारा मंत्र, संविधान की सच्ची भावना है। लेकिन परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा संविधान की इस भावना का अपमान किया। सामाजिक न्याय का झूठ बोलकर ये लोग अपने ही परिवार को आगे बढ़ाते रहे। इनके शासन में दशकों तक एससी, एसटी, ओबीसी परिवार मूल सुविधाओं से वंचित थे। गरीबों की चिंता और उन्हें सुविधाएं देने का काम… इस गरीब का बेटा मोदी ने किया है।
विपक्ष सीएए का भी विरोध कर रहा हैं। लेकिन ये कितना भी विरोध कर लें, सीएए (CAA) के तहत हकदार को नागरिकता मिलकर रहेगी.. ये मोदी की गारंटी है। आने वाले पांच साल में हमें देश को, महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाना है। इसके लिए मैं गारंटी देता हूं… आपका सपना, मोदी का संकल्प है। मेरा हर पल देश के नाम, हर पल आपके नाम।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे। पहले चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से बीजेपी चार- नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर पर चुनाव लड़ रही है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना रामटेक से चुनाव लड़ रही है।

Hindi News / Mumbai / विदर्भ में फिर गरजे PM मोदी, कहा- INDI गठबंधन के पास गालियां देने के अलावा कोई आइडिया नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो