href="https://www.patrika.com/mumbai-news/breaking-covid-19-1761-people-infected-in-maharashtra-127-killed-so-5992611/" target="_blank" rel="noopener">Breaking Maha Covid-19: महाराष्ट्र में 1761 लोग संक्रमित, अब तक 127 की मौत…
ठाकरे ने साधा निशाना, हल्का बल प्रयोग…
बांद्र में बस और रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग घरों के जाने के लिए चिल्लाने लगे। दरअसल, अचानक आसपास की बस्तियों में अफवाह फैल गई कि लोगों को घर भेजा जा रहा है, जिसके चलते अचानक भीड़ एक साथ सड़कों पर उतर आई और जिसके लिए लॉकडाउन2.0 को जमकर उल्लंघन देखा गया तो वहीं पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुंबई पुलिस को न सिर्फ पसीना बहाना पड़ा, बल्कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।