Thane: इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर गर्लफ्रेंड पर एसयूवी चढ़ाने के मामले की SIT करेगी जांच, बड़े अधिकारी का बेटा है आरोपी
कंपनी मुख्यालय में रेप का आरोप
शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2022 में बीकेसी में कंपनी के मुख्य कार्यालय के ऊपर पेंटहाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला ने दावा किया कि बीकेसी पुलिस ने पहले उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मामला दर्ज किया गया है।
IPL मैच में हुई थी मुलाकात
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पहली बार जिंदल से अक्टूबर 2021 में दुबई में मिली थी। दोनों एक स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में आईपीएल मैच देख रहे थे। इसके बाद वे जयपुर में सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में मिले। अभिनेत्री ने कहा कि मुंबई में उनकी मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और जिंदल उनकी तरफ आकर्षित होने लगे। कथित तौर पर बार-बार प्रपोज किया और बाद में जबरदस्ती की।
मुंह बंद रखने की दी धमकी- पीड़िता
जनवरी 2022 में जब अभिनेत्री एक मीटिंग के लिए कंपनी के बीकेसी मुख्यालय में थी, तो जिंदल उसे पेंटहाउस में ले गए। उसने कहा कि उसके लगातार विरोध और मना करने के बावजूद जिंदल ने उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि घटना 24 जनवरी 2022 को शाम करीब सात बजे की है।
हाईकोर्ट ने दिया FIR का आदेश
हालांकि, फरवरी 2023 में महिला ने बीकेसी पुलिस से लिखित शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने उसकी बार-बार की गई शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण उसने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने बीकेसी पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद बीकेसी पुलिस ने पीड़ित अभिनेत्री के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। फ़िलहाल जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।