href="https://www.patrika.com/mumbai-news/breaking-covid-19-1761-people-infected-in-maharashtra-127-killed-so-5992611/" target="_blank" rel="noopener">Breaking Maha Covid-19: महाराष्ट्र में 1761 लोग संक्रमित, अब तक 127 की मौत…
सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना प्रभावित परिसरों के लोगों की जांच की जा रही है। इस कारण संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने फिर लोगों से अपील की कि घर में रहने के नियम का पालन करें और महामारी की रोकथाम में सरकार की मदद करें। महानगर में आज जो नए मामले सामने आए उनमें एक एक निजी न्यूज चैनल के तकनीकी विभाग में काम करने वाले छह कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमसी ने उक्त चैनल के दफ्तर को सील कर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की है।
Maha Covid: H L Hiranandani अस्पताल में कोविद-19 के लिए ओवर चार्ज, बीएमसी लेगी एक्शन…
भाटिया और जसलोक के कर्मचारी संक्रमित
भाटिया हॉस्पिटल और जसलोक अस्पताल के दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। भाटिया के 14 और जसलोक के 11 कर्मचारियों में कोविड-19 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह दोनों अस्पताल पहले से ही सील हैं।
VIDEO: Maha Corona: दादर हिंदमाता ब्रिज के नीचे खुले में मरीजों का हाल हुआ बेहाल…
धारावी ने बढ़ाई चिंता, वडाला में भी मिले मरीज
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी को लेकर सरकार और बीएमसी की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है। घनी आबादी वाले धारावी में आज दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है। जो नए मरीज मिले हैं, वे मदीना नगर में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। धारावी के बाद वडाला की झोपड़पट्टी में भी कोरोना के मरीज मिले हैं।
Breaking Maha Corona: महाराष्ट्र में 1574 संक्रमित, 24 घंटे में 210 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि…
मालेगांव बना हॉटस्पॉट
नासिक जिले के मालेगांव में रविवार को 13 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही मालेगांव में कोरोना मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। आशंका जताई जा रही कि कोविड-19 संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से यह लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। नासिक जिले में मालेगांव कोरोना संक्रमण का हॉस्पॉट बन गया है।
Maha Corona: महाराष्ट्र में अब तक 72 की मौत, कोरोना वायरस से मुंबई में 45 मरे…
रूबी अस्पताल सील, मेडिकल कॉलेजों में लैब
पुणे के रूबी अस्पताल के 30 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कर्मचारियों का क्वारेंटाइन करने के साथ रूबी हॉस्पिटल सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अमित देशमुख ने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 की जांच के लिए प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी। इसके लिए सरकार ने मेडिकल शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किया है।