scriptIAS अधिकारी पर एयरटेल के इंजीनियरों को पीटने का आरोप, घर के राउटर को लेकर हुआ था विवाद | IAS officer Aman Mittal accused of beating Airtel engineers over WiFi router in Ghansoli | Patrika News
मुंबई

IAS अधिकारी पर एयरटेल के इंजीनियरों को पीटने का आरोप, घर के राउटर को लेकर हुआ था विवाद

Mumbai News: आईएएस अधिकारी अमन मित्तल लातूर के नगर निगम आयुक्त और जलगांव जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।

मुंबईJan 03, 2024 / 10:08 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_police.jpg

नागपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

IAS Aman Mittal: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आईएएस अधिकारी ने अपने भाई के साथ मिलकर एयरटेल कंपनी के दो इंजीनियरों को कथित तौर पर बेरहमी से पीटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी आईएएस अधिकारी राज्य जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में उप-सचिव के पद पर तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम में घनसोली स्थित आवास पर पीड़ितों से मारपीट की गयी। दोनों इंटरनेट राउटर को ठीक करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। नवी मुंबई के रबाले पुलिस स्टेशन में 2015 बैच के आईएएस अधिकारी अमन मित्तल और उनके भाई देवेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

‘राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे… शिकार करके खाते थे’, शरद पवार गुट के बड़े नेता का दावा

एयरटेल के प्रतिनिधियों ने इंजीनियर भूषण गुजर और सागर मंधारे पर कथित हमले को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोप है कि मित्तल भाईयों ने इंजीनियरों पर अपना गुस्सा निकाला, क्योंकि वे इस बात से नाराज थे कि उनका नया एयरटेल वाईफाई सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था। वहीँ, दोनों भाइयों ने भी इंजीनियरों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। इंजीनियरों का आरोप है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उनकी पीटाई की। घटना के बाद मदद के लिए मित्तल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से भी संपर्क किया था।
रबाले पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र कोटे पाटिल ने कहा, एयरटेल के इंजीनियरों को बुरी तरह पीटा गया है। हमने अमन और उनके भाई देवेश मित्तल को पूछताछ के लिए बुलाया है। हमने सबूत और सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिए हैं। मित्तल भाइयों का कहना है कि उन पर पाइप से हमला किया गया। एयरटेल की एक टीम पुलिस स्टेशन आई थी। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
मालूम हो कि आईएएस अधिकारी अमन मित्तल लातूर के नगर निगम आयुक्त और जलगांव जिले के कलेक्टर भी रह चुके है। वें अभी नवी मुंबई के घनसोली के सेक्टर-6 के व्यंकटेश्वर सोसायटी में रहते हैं। उन्हें व उनके भाई को भी चोट आई है।

Hindi News / Mumbai / IAS अधिकारी पर एयरटेल के इंजीनियरों को पीटने का आरोप, घर के राउटर को लेकर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो