मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम में घनसोली स्थित आवास पर पीड़ितों से मारपीट की गयी। दोनों इंटरनेट राउटर को ठीक करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। नवी मुंबई के रबाले पुलिस स्टेशन में 2015 बैच के आईएएस अधिकारी अमन मित्तल और उनके भाई देवेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एयरटेल के प्रतिनिधियों ने इंजीनियर भूषण गुजर और सागर मंधारे पर कथित हमले को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोप है कि मित्तल भाईयों ने इंजीनियरों पर अपना गुस्सा निकाला, क्योंकि वे इस बात से नाराज थे कि उनका नया एयरटेल वाईफाई सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था। वहीँ, दोनों भाइयों ने भी इंजीनियरों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। इंजीनियरों का आरोप है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उनकी पीटाई की। घटना के बाद मदद के लिए मित्तल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से भी संपर्क किया था।
रबाले पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र कोटे पाटिल ने कहा, एयरटेल के इंजीनियरों को बुरी तरह पीटा गया है। हमने अमन और उनके भाई देवेश मित्तल को पूछताछ के लिए बुलाया है। हमने सबूत और सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिए हैं। मित्तल भाइयों का कहना है कि उन पर पाइप से हमला किया गया। एयरटेल की एक टीम पुलिस स्टेशन आई थी। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
मालूम हो कि आईएएस अधिकारी अमन मित्तल लातूर के नगर निगम आयुक्त और जलगांव जिले के कलेक्टर भी रह चुके है। वें अभी नवी मुंबई के घनसोली के सेक्टर-6 के व्यंकटेश्वर सोसायटी में रहते हैं। उन्हें व उनके भाई को भी चोट आई है।