मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस फडणवीस ने कहा, “मैंने पहले कहा था कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं और चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं… मुझे लगता है कि इस जीत में मेरा योगदान छोटा है, यह हमारी टीम की जीत है।”
‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर ये बोले फडणवीस
विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत पर फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने जो नारा दिया था ‘एक हैं तो सेफ हैं’, उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया… यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है…”
शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP ही असली इस दौरान फडणवीस ने कहा कि जनता ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को असली एनसीपी की मान्यता दे दी है।
खबर लिखे जाने तक महायुति के पक्ष में 228 और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के पक्ष में 47 सीट जाती हुई दिख रही थीं, तो इस तरह से प्रदेश में महायुति की सरकार स्पष्ट रूप से बनती हुई नजर आ रही है।
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। इस बार 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में 61.74 प्रतिशत वोट पड़े थे। चुनाव प्रचार के दौरान महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधनों के नेताओं ने अपनी-अपनी तरफ से जीत के दावे किए थे। लेकिन, आज चुनावी नतीजे आने के साथ ही पूरी स्थिति साफ हो गई है।
चुनाव आयोग के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी उम्मीदवार 132 सीट पर, शिवसेना 55 और एनसीपी 41 सीट पर आगे है या जीत चुकी है। जबकि एमवीए में शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार 10 सीट पर, कांग्रेस 16 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 21 सीट पर आगे है या जीत चुकी है।