भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 11 जुलाई दोपहर 1 बजे तक की नाउकास्ट चेतावनी में मुंबई और उपनगर के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि मुंबई, ठाणे समेत कोंकण क्षेत्र के लिए आज दिनभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मॉनसून पर नजर रखने वाले मौसम के कुछ जानकारों का दावा है कि गुरुवार शाम से मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। जबकि वीकेंड में शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक इस संबंध में पुष्टि नहीं की है।
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कोलाबा मौसम केंद्र में औसतन 59.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि सांताक्रूज मौसम केंद्र में 19.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
हाईटाइड का अलर्ट
बीएमसी के मुताबिक, हाईटाइड (Mumbai High Tide Timing) आज दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर आएगा, इस दौरान अरब सागर में 4.04 मीटर ऊंचाई तक लहर उठ सकती है। इस दौरान समुद्र तट से दूर रहने की हिदायत दी गई है।