पीरियडीकली फायर ऑडिट जरूरी
बीएमसी स्कूल के शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने बताया कि स्कूलों में पीरियडीकली फायर ऑडिट जरूरी है, जिसका पालन किया जा रहा है। मनपा के सभी स्कूलों में फायर ऑडिट पूरा हो चुका है। अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत स्कूलों का ऑडिट किया गया है। ऑडिट किए गए स्कूलों में साइन बोर्ड, रास्तों में आनेवाली रुकावटें आदि कम्पाइल कर सुरक्षात्मक उपाय किए जाते हैं।
सभी विभागों से किया संकलन
शिक्षा समिति की अध्यक्ष अंजली नाईक ने बताया कि सूरत की घटना के बाद मनपा के अधिकारी, आपातकालीन व्यवस्थापन विभाग, अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें स्कूलों के फायर ऑडिट के संबंध में जरूरी कदम उठाने की बात कही गई। मनपा स्कूल के सभी प्रिंसिपल को आपातकालीन परिस्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देने, साथ ही स्कूल के शिक्षकों को तीन दिन और 90 विद्यार्थियों को प्रतिदिन दो घंटे प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। अग्निशमन दल के अधिकारियों को छह महीने में एक बार स्कूल की जांच कर सभी अग्निशमन साधन सामग्री और मशीनरी कार्यरत है या नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस तरह की जांचें नियमित की जाती रहती है।