पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के आवंटन में वृद्धिशील संशोधनों के परिणामस्वरूप, महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने अपनी संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत में 6 रुपए की कमी की है। घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस की कीमतों में कमी की गई है। यह दर 16 अगस्त की मध्यरात्रि से 17 अगस्त की सुबह तक मुंबई और उसके आसपास लागू होगी।
महानगर गैस लिमिटेड ने एलान किया है कि सभी टैक्स समेत अब सीएनजी की संशोधित कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और घरेलू पीएनजी की कीमत मुंबई और आसपास के शहरों में 48.50 रुपये होगी। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर ने सीएनजी के लिए 6 रुपये प्रति किलो और पाइप्ड नेचुरल गैस के लिए 4 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अप्रैल के बाद से यह छठी दर वृद्धि थी। कल से घरेलू और सीएनजी दरों में कटौती से आम नागरिकों को राहत मिलेगी।
बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने 10 अगस्त को इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना में कहा कि पहले के आदेश में संशोधन करते हुए गैस वितरण कंपनियों को घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस के आवंटन बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके तहत मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड जैसी शहरी गैस वितरक कंपनियों के आवंटन को 1.75 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 2.078 करोड़ घन मीटर किया गया है।