महाराष्ट्र में अभी नहीं गई ठंड, नासिक-जलगांव समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
अमूल ने बढ़ाये दूध के दाम
इसे पहले आम बजट के ठीक बाद गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो गया। जबकि अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये का हो गया।
पुणे में 2 रूपये कात्रज दूध हुआ महंगा
पुणेवासियों के लिए कात्रज दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि होने वाली है। इस संबंध में कात्रज दूध संघ के निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है। नई दर 1 फरवरी से लागू होंगी।
चारे की कीमत में वृद्धि के कारण दूध के दाम बढ़े
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री बालियान ने कहा कि डेयरी कंपनियां दूध की कीमतों का 75 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देती हैं। उन्होंने कहा कि दूध की कीमतों को लेकर किसानों और उपभोक्ताओं के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। बालियान ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पिछले कुछ समय में चारे की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दूध के दाम भी बढ़े हैं और जैसे ही चारे की कीमत कम होगी, दूध के दाम भी कम हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में दूध की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की गई है।