बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने बीती रात जेल के बाहर से क्रिकेट की गेंद में बारूद भरकर फेंका और बाद में विस्फोट हो गया। घटना के बाद सीपी और डीसीपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमाका शनिवार रात करीब 8.30 बजे के करीब हुई। फॉरेंसिक टीम विस्फोटक में किस चीज का इस्तेमाल किया गया था, यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है। अधिकारी फिलहाल सेंट्रल जेल के अंदर विस्फोटक फेंकने के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं। कई टीमें विस्फोटक फेंकने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि अमरावती सेंट्रल जेल महाराष्ट्र के अमरावती शहर से लगभग 5 किमी दूर स्थित है। 25 एकड़ के क्षेत्र में फैली यह जेल 1863 में बनाई गई थी और यह सबसे पुरानी जेलों में से एक है।