महाविकास आघाडी में पड़ी दरार? शरद पवार के बयान से कांग्रेस नाखुश, उद्धव गुट ने किया बचाव
3 दिन की छुट्टी पर एकनाथ शिंदे?
एनसीपी नेता ने ट्वीट में आगे कहा कि इसलिए एकनाथ शिंदे ने तीन दिनों की छुट्टी ली है। उन्होंने कहा “क्या ये भी सच है? खबर है कि एकनाथ शिंदे ने अपने मंत्रालय के काम से तीन दिन की छुट्टी ली है। मीडिया के सूत्रों का कहना है कि शिंदे ने छुट्टी इसलिए ली है, क्योंकि वह इस बात से खफा हैं कि बीजेपी चाहती है कि वह देवेंद्र फडणवीस के साथ मौजूदा महाराष्ट्र सरकार में अपने पदों की अदला-बदली करें”।
अजित पवार से नजदीकी बनी वजह!
उधर, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के साथ बीजेपी एक अलग सियासी गणित बिठाने की कोशिश में है। जो शिंदे खेमे को रास नहीं आ रही है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यदि सीएम शिंदे समेत शिवसेना के 16 विधायकों अयोग्य हो भी जाते है तो ऐसी स्थिती में बीजेपी सरकार बनाने के लिए अंदर ही अंदर प्लान-बी पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर अजित पवार के साथ मिलकर बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है।