मुंबई में विधान भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “अमरावती की घटना गंभीर है, जिस बर्बरता के साथ उन्हें मारा गया है, ये बहुत ही क्रूरतापूर्ण व्यवहार है। आरोपियों को पकड़ा गया है। एनआईए भी इसकी जांच कर रही है।“
उन्होंने उमेश कोल्हे हत्याकांड की पहले की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा “इसमें कोई बाहरी कनेक्शन है क्या? ऐसा ध्यान में आ रहा है कि देश में तनाव हो, ऐसा कुछ विदेशी ताकतें भी प्रयास कर रही है। इसकी भी जांच होगी। शुरूआत में इसको एक डकैती का रूप दिया गया था, उसकी भी जांच की जाएगी। ये सब बातें हम जल्द सामने लाएंगे।“
अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले केमिस्ट कोल्हे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा था, जिसके बाद 21 जून को उसकी हत्या कर दी गई। उमेश कोल्हे के बेटे संकेत कोल्हे ने हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना वाली रात कोल्हे अपनी बाइक पर थे और उनकी पत्नी तथा बेटा उनके पीछे दूसरे स्कूटर पर थे।
अमरावती पुलिस ने एक दिन पहले ही इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम (Shaikh Irfan Shaikh Rahim) को नागपुर से पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 23 जून को 22 वर्षीय मुद्दसिर अहमद और 25 साल के शाहरूख पठान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों 24 साल के अब्दुक तौफिक, 22 साल के शोएब खान और अतिब राशिद को 25 जून को गिरफ्तार किया। जबकि 44 साल के युसूफ खान को भी पुलिस ने दबोच लिया, जो कि उमेश कोल्हे का कई साल से दोस्त था। एक अन्य आरोपी शमीम अहमद फिरोज अहमद अभी फरार है।